बस्तर

एक पेड़ मां के नाम
04-Jul-2024 2:54 PM
एक पेड़ मां के नाम

कलेक्टर और सीईओ ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 4 जुलाई। 
‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर कलेक्टर विजय दयाराम के. परिवार के साथ अपने शासकीय निवास के परिसर में पौधरोपण किया। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे ने भी अपने निवास में पौधरोपण किया। इस अवसर पर वन विभाग का अमला भी मौजूद रहा।

ज्ञात हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ किया है, और देशवासियों के साथ दुनियाभर के लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी माँ के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए।

बस्तर में वन विभाग के सौजन्य से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर नि:शुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है। बस्तर वनमंडल द्वारा 1 जुलाई से हरियाली प्रसार योजना के तहत भी पौधो का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट