रायपुर

दो मोबाइल चोर पकड़ाए
15-Jun-2024 7:24 PM
दो मोबाइल चोर पकड़ाए

रायपुर, 15 जून। रात में अंधेरे का फायदा उठा 3  मोबाइल फोन चोरी करने वाले नकबजन और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे चोरी किए फोन जब्त किए गए है।इनकी कीमत 8,000/- रूपए है।

पंकजनी ठाकुर की रिपोर्ट के मुताबिक वह 11जून  को रात्रि करीबन 11.00 बजे अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर सो रही थी । छत में इसकी बुआ एवं बहनें अपने अपने मोबाइलों को बिस्तर के किनारे रखकर सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो मोबाइल फोन नहीं थे।

 सिविल लाईन पुलिस ने  धारा 457,380 भादवि. पंजीबद्ध कर चोर की तलाश शुरू की। मुखबीर की सूचना पर  अमित बंजारे एवं नाबालिग को पकडक़र पूछताछ में  गया जिनके द्वारा मोबाइल चोरी स्वीकार किया।


अन्य पोस्ट