गरियाबंद

जैन मुनि ऋषभसागर व जीतवर्धन का नवापारा आगमन
14-Jun-2024 8:53 PM
जैन मुनि ऋषभसागर व जीतवर्धन का नवापारा आगमन

नवापारा-राजिम, 14 जून। आध्यात्मयोगी उपाध्याय प्रवर प.पू. महेन्द्रसागर जी म.सा. के सुशिष्य प्रखर वक्ता पूज्य ऋषभसागर व जीतवर्धन सागर म.सा. का बुधवार को संध्या नवापारा नगर आगमन हुआ। संघ प्रमुख शिखर बाफना, उपाध्यक्ष अजय कोचर सचिव अभिषेक दुग्गड़ के साथ श्रीसंघ के कई श्रावक श्राविकाओं ने स्थानीय इंदिरा मार्केट से पूज्य गुरु भगवंतो को बाजे, गाजे के साथ नगर पदार्पण कराया। अल्प प्रवास के बीच पूज्य गुरु भगवंतों की पावन निशा में पांच दिवसीय शिविर आज से है। संघ प्रमुख शिखर बाफना ने सभी संघ सदस्यों से विशेष शिविर का लाभ लेने की अपील की है। इसके पूर्व महासमुन्द से पद्यात्रा करते हुए पू. गुरु भगवंत राजिम नगर पधारे। जहां पर आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में वर्षगांठ पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट