गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कबीर आश्रम नवापारा में भक्त जनों की भीड़ रही। कबीर आश्रम के अध्यक्ष द्वारिका साहू रीवा वाले ने बताया कि इस बार गुरुओं की आशीर्वाद लेने के लिए दूर-दूर तक भक्त गण पधारे थे।
संत समेन्द्र, साहब ने गुरु वाणी में कहा कि बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है ज्ञान से ही धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है, कबीर संतों में कृपाशरण साहेब,हरेंद्र,शिलेंद्र, हेमलाल,हेमेंद्र, मनन सेवा करर्मेंद्र, लखन,सोनू सुंदर मनीराम साहेब की उपस्थिति रही, संत साध्वी सुमन,भागवती,माधुरी, राधा,चंद्रिका की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सूरज ट्रेलर रामायण मंडली के द्वारा भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति की गई। गुरु ज्ञान आशीर्वाद में कार्यक्रम का संचालन समेन्द्र साहेब ने किया एवं अध्यक्ष द्वारिका साहू के द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।
तत्पश्चात सभी लोगों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी,जहाँ सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।