राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून। मोहला-मानपुर जिले के मानपुर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से 5 महिला मजदूर समेत 15 मजदूर झुलस गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई गई, जिन्हें मोहला में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है। उक्त घटना मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मानपुर इलाके के कोलरदंड में मौजूद सरकारी नर्सरी में मजदूर काम कर रहे थे। मंगलवार दोपहर को गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी मजदूर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। तेज गर्जना के साथ पेड़ में आकाशीय बिजली गिर गई। इससे सभी मजदूर झुलस गए।
इस घटना में मोहला विकासखंड के भावसा, साल्हे, डोडरी, घोटिया तथा कोरलदंड निवासी 15 महिला-पुरूष मजदूर झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से 112 व अन्य संसाधनों से घायलों को मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। वहीं जिला प्रशासन ने घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।