धमतरी
पाँच दिवसीय समर कैंप का समापन
23-May-2024 2:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 23 मई। बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लेकर आने व उचित मंच देने के उद्देश्य से विकासखंड नगरी के शासकीय प्राथमिक शाला दलदली (अ) में प्रधान पाठक सूर्य नारायण राव के मार्गदर्शन में पाँच दिवसीय समर कैंप का आयोजन संपन्न हुआ।
समर कैंप में प्रतिदिन योग के साथ फुटबॉल, कैरम एवं लूडो सहित अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ। कई रचनात्मक गतिविधियां जिसमें सुलेख, पठन कौशल, कहानी सुनाने एवं सामान्य विज्ञान पर बेसिक ज्ञान कराया गया। बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर चित्र बनाकर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक राजकुमार शील ने बताया कि बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना व उनके व्यक्तित्व विकास में वृद्धि कर उन्हें प्रोत्साहित करना समर कैंप का मुख्य उद्देश्य था। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे