दुर्ग

बीएसपी के अधीन 50 एकड़ घास जमीन पर लगी आग, तीन दमकल पहुंची
22-May-2024 7:25 PM
बीएसपी के अधीन 50 एकड़ घास जमीन पर लगी आग, तीन दमकल पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 मई। दुर्ग जिले के नंदिनी थानांतर्गत नंदिनी एयरोड्रम क्षेत्र जो भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत आता है, के लगभग पचास एकड़ में फैले क्षेत्र की सूखी घास और पैरावट में आज आग लग गई है।

सूचना पर दमकल की तीन फायर ब्रिगेड वाहनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया और घंटों मशक्कत के बाद आग अब नियंत्रण में है।

नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है और अग्निशमन और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तीन फायर ब्रिगेड बुलवाई गयीं थीं, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया है, अभी आग नियंत्रण में है। यहां क्षेत्र में पूरी सूखी घास थी, जिसमें आग लगी।


अन्य पोस्ट