दुर्ग

डंडा से पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार
21-May-2024 4:09 PM
डंडा से पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भिलाई नगर, 21 मई। स्टेशन मरोदा क्षेत्र में बीती रात 45 साल के व्यक्ति की 2 युवकों ने डंडा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। नेवई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मारपीट करने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। मृतक मानसिक रोगी बताया जाता है

पुलिस के अनुसार दोपहर में मृतक ने आरोपी के पिता के साथ मारपीट की थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी दीपक यादव ने अपने दोस्त के साथ मृतक को डंडे से पिटाई कर हत्या कर डाली।

 बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर में मुक्तानंद यादव ने आरोपी के पिता धनुष यादव की डंडा से पिटाई कर दी थी। धनुष ने मारपीट की सूचना थाना पहुँच कर पुलिस को दी।

  इसी दौरान मृतक की पत्नी थाना पहुचीं, किंतु मारपीट करने वाले व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष अपराध दर्ज कराने से इंकार कर दिया और घर चले गए। इस दौरान मृतक की पत्नी भी अपने रिश्तेदार को समझाया बुझाया और दोनों थाने में रिपोर्ट किए बिना अपने अपने घर चले गए।   सोमवार की रात्रि में अपने पिता की मार से क्षुब्ध होकर दीपक यादव अपने दोस्त संतोष साहू के साथ मुक्तानंद यादव की पिटाई कर दी। मार खाने के बाद मुक्तानंद चौक पर सो गया।  सुबह पुलिस को चौक पर लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट