राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई। शहर के एक युवा उद्यमी की खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। युवक की लाश स्थानीय रेल्वे स्टेशन टिकट घर के पीछे एक खाली जगह में अधजली हालत में मिली। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान के जरिये आत्महत्या करने की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के भगवती मेडिकल एवं उमा मेडिकल से संबद्ध अवि खंडेलवाल की लाश गुरुवार देर शाम को स्टेशन स्थित टिकट काउंटर के पीछे मिली। बुकिंग ऑफिस के पीछे खाली पड़े एक जगह में अधजली हालत में युवा उद्यमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्ती करते अवि खंडेलवाल की पहचान की।
बताया जा रहा है कि 33 साल का युवा उद्यमी बांधाबाजार स्थित राईस मिल का संचालक था। वह रोजाना राजनंादगांव से बांधाबाजार राईस मिल की देखरेख के लिए आना-जाना करता था। गुरुवार शाम को लगभग 5 बजे के आसपास बांधाबाजार से लौटकर एक दोपहिया वाहन लेकर घर से निकला। बाद में उसके मोबाइल में परिवार के सदस्यों ने संपर्क किया, लेकिन उसकी खोज-खबर नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। रात लगभग 9 बजे स्टेशन के पास उसकी दोपहिया वाहन खड़ी मिली। आसपास जांच करने पर उसका शव पुलिस को मिला। बताया जा रहा है कि मृतक दो-तीन वर्षों से शारीरिक परेशानियों के चलते बुरे दौर से गुजर रहा था। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। वह अपने परिवार के साथ रामाधीन मार्ग स्थित निवास में रहता था। जबकि उसका बड़ा भाई और परिजन बसंतपुर में निवासरत थे। सूत्रों का कहना है कि मृतक ने स्वयं आग लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस अलग-अलग स्तर पर जांच कर रही है।