दुर्ग
होम्योपैथी निशुल्क शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ
18-Apr-2024 2:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अप्रैल। होम्योपैथी डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया था., जिसमें लगभग 25 मरीज ने लाभ उठाया।
इस शिविर में डॉक्टर लक्ष्यप्रद ,डा. निलेश गौतम, डॉ पीपी सिंह ,डॉक्टर अनिता गौतम ,डॉक्टर भावना साखरे, डॉ दिवाकर हिरवानी, डॉक्टर डीसी जैन, डॉक्टर मीना जैन, डॉक्टर तायशा गोडवानी में अपनी सेवाएं दी थी।
इस अवसर पर मरीजों की जांच के बाद 15 दिन की औषधि निशुल्क उपलब्ध कराई गई थी। इस शिविर के अतिरिक्त होम्योपैथिक औषधालय का उद्घाटन भी किया गया है। औषधालय जेल गेट के सामने वी वाई हॉस्पिटल के पास पद्मनाभपुर में प्रारंभ किया गया है। इसका समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रखा गया है। इस अस्पताल में डॉक्टर पी पी सिंह एवं डॉ मीना जैन अपनी सेवाएं दे रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे