‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई मुंगेली के तत्वावधान में प्रदेश महामंत्री अभिजीत तिवारी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बंजारे, माया सिंह राजपूत व सदस्यों ने मिलकर उप मुख्यमंत्री अरूण साव से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कराया गया।
इस दौरान डिप्टी सीएम अरूण साव से शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। केंद्र के समान महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नति जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। जिस पर उप मुख्यमंत्री द्वारा अतिशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। पूर्व विधायक तोखन साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सभापति उमाशंकर साहू ,भाजपा नेता गुरुमीत सलूजा, रामेश्वर बंजारे ,विधि प्रकोष्ठ रवि शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में विमोचन किया गया।
विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप, जिला उपाध्यक्ष इंद्राज पाटले, जिला सचिव मनोज अंचल, ओम प्रकाश साहू मीडिया प्रभारी, निलेश दुबे ब्लाक अध्यक्ष,नरेंद्र राठौर कोषाध्यक्ष,सुनीता खुसरो उपाध्यक्ष, मनीषा जगत सचिव, मंजु उरांव, संतोष बघेल, सतीश राजपूत , संतोष राजपूत के साथ साथ दर्जनों सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।