‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 फरवरी। राजिम मेला के आयोजन व तैयारियों की समीक्षा करने धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में 3 फरवरी को केन्द्रीय समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई है। यह बैठक दोपहर 2 बजे के बाद प्रेम रतन पैलेस में रखा गया है। बैठक में गरियाबंद, रायपुर, धमतरी जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा मेला से संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। धर्मस्व मंत्री अग्रवाल संबंधित विभागों से मेला तैयारी की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता था। इस वर्ष भाजपा सरकार द्वारा राजिम कुंभ मेला करने की घोषणा की है। इस वर्ष 24 फरवरी से 8 मार्च तक राजिम मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके तैयारी हेतु गरियाबंद जिला प्रशासन के साथ संस्कृति, पर्यटन और धर्मस्व विभाग के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर जुट गए हैं। जबकि मेला स्थल पर तैयारी प्रारंभ नहीं हुई है। ऐसे में मेला की तैयारी को लेकर लोगों में चर्चा का विषय है की मात्र 20 दिनों मे तैयारी किस तरह से संभव होगी।