‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जनवरी। नवापारा से लगे ग्राम पारागांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम पारागांव में बाजार चौक के पास रहने वाले 41 वर्षीय चेतन देवांगन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है। घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ कर रही है।