रायपुर

टाटा के नाम से नकली यूरिया बेच रहा युवक गिरफ्तार, 1060 लीटर जब्त
02-Dec-2023 4:33 PM
टाटा के नाम से नकली यूरिया बेच रहा युवक गिरफ्तार, 1060 लीटर जब्त

रायपुर, 2  दिसंबर। असली यूरिया का टैग लगाकर नकली बेच रहे कारोबारी पर पुलिस ने कापीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया । 
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर  राजपुताना होटल चरोदा धरसींवा के पास जलील खान( 35) टाटा डीईएफ यूरिया के बाल्टीनुमा कैन में नकली खुद के स्टीकर ,सील लगाकर नकली यूरिया बेच रहा था। उससे 20-20 लीटर की तीन बाल्टियां, 1000 लीटर यूरिया भरा टैंक बरामद किया गया । राजेश रविदास (53) की रिपोर्ट पर पुलिस  ने कापीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत दर्ज कर गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट