धमतरी

पुलिस स्मृति दिवस पर भूतपूर्व छात्र शहीद को श्रद्धांजलि
27-Oct-2023 10:26 PM
पुलिस स्मृति दिवस पर भूतपूर्व छात्र शहीद को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 27 अक्टूबर। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में विगत दिवस पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य आर.आर.मेहरा के निर्देशन में महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्रायें द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र वीर शहीद आरक्षक अमजद खान निवासी जंगलपारा नगरी को एक मिनट का मौन रखकर अपनी विनम्र्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिन्होंने 21 अप्रैल 12 को ग्राम सुकमा-मांझीपारा में ग्राम सुराज कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर के साथ गनमेन के ड्यूटी पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में नक्सलियों का मुकाबला करते हुए देष की रक्षा में शहीद हो गये । इस अवसर पर नगरी पुलिस ने भी अपनी सहभागिता प्रदान की एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट