महासमुन्द

अच्छी बारिश, कोडार के गेट बंद
22-Sep-2023 4:49 PM
अच्छी बारिश, कोडार के गेट बंद

किसानों की मांग पर खोला गया था

महासमुंद, 22 सितंबर। किसानों की मांग पर कोडार का पानी छोडऩे के बाद हुई बारिश की वजह से कोडार का गेट वापस बंद कर दिया गया है।

कोडार का पानी किसानों की मांग पर सूखते धान की फसलों की सिंचाई के लिए छोड़ा गया था। पिछले सप्ताह भर से पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से किसान चिंतित थे। गत दिनों अच्छी बारिश के कारण पहले जलाशय से पानी की रफ्तार कम किया गया था। किसानों की मांग पर पानी पिछले 4 दिनों से पानी छोड़ा गया था। अगस्त की शुरूआत में पखवाड़े भर तक बारिश न होने से धान फसल को लेकर चिंतित किसान चिंतित थे।

अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार कोडार जलाशय के दोनों नहर से लगभग 48 गांवों के किसानों को 14 अगस्त से हर साल खरीफ  फसल के लिए दिन 450 से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है। इस जलाशय से गर्मी में गांवों के लोगों की निस्तारी के लिए भी पानी छोड़ा जाता है।  जानकारी के अनुसार कोडार जलाशय में इस वक्त 257 फीट पानी है जो कुल भराव क्षमता का 68.7 प्रतिशत है। इससे पूर्व 13 अगस्त को जलाशय से फसल को पानी देने के पूर्व कोडार में 275 फीट पानी कुल भराव क्षमता का 81 प्रतिशत था।


अन्य पोस्ट