बलौदा बाजार

महाविद्यालय में आत्महत्या रोकथाम एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला
18-Sep-2023 3:44 PM
 महाविद्यालय में आत्महत्या रोकथाम एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला

भाटापारा, 18  सितंबर। शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा  की यूथ रेडक्रॉस समिति के द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला एन. सी. डी. सेल, जिला बलौदाबाजार भाटापारा के तत्वाधान में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आत्महत्या रोकथाम एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया,   जिला स्वास्थ्य विभाग से मोहिन्दर घृतलहरे, क्लिनिकल साइकोलाजिस्ट द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों, खेलों, प्रष्नावली आदि के माध्यम से तनाव को पहचानने, तनाव को दूर करने, मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या रोकथाम पर छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया। संस्था प्रमुख डॉ. विनोद शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्र/छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानने हेतु आह्वान किया।

डॉ. उमाकांत मिश्र ने अपने उद्बोधन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग एवं यूथ रेड क्रॉस समिति को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में चिंता, तनाव एवं उससे होने वाली आत्महत्याओं में कमी आयेगी।

 डॉ. अनीता सरीन, डॉ. पूर्णिमा साहू ने शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन यूथ रेडक्रॉस समिति संयोजक डॉ. निधि गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्षन सहसंयोजक दीपक यादव द्वारा किया गया।

कार्यशाला में प्रो. रोहन अग्रवाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


अन्य पोस्ट