‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 सितंबर। राजिम क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। घटना के बाद गांव में हडक़ंप मचा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलझर की रहने वाली मृतिका पूनम ध्रुव की शादी कोसमखूंटा के घनश्याम ध्रुव से 6 माह पूर्व हुई थी। दोनों नौकरी के तलाश में थे। पिछले कुछ दिनों से नौकरी नहीं मिलने के चलते दोनों के मध्य विवाद होते रहता था। सोमवार की शाम घनश्याम कुछ काम से बाहर गया हुआ था। जब लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर घनश्याम पड़ोसियों को बुला कर दरवाजा तोड़ा तो पूनम का शव घर के मियार पर गमछे से लटकती मिला।
सुसाइड नोट में लिखी ‘आज का बेज्जती बर्दाश्त नहीं हुआ’
पूनम के पास से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट पर लिखा है कि भगवान मेरे पति को खुश रखना, माफ करना परिवार वालों। आज का बेज्जती बर्दाश्त नहीं हुआ। पति को शिक्षक की नौकरी देना और खुद को वन रक्षक की नौकरी नहीं मिलने की बात लिखी हुई है। शादी में मिले सारे गहने, फर्नीचर और सारा सामान माता-पिता को लौटाने के लिए भी कहा है।
6 माह पूर्व हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
पूनम ने शादी के महज 6 माह बाद ऐसा कदम क्यों उठाया यह संदेश के घेरे में है। घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है। फिलहाल यह मामला हत्या है या आत्महत्या सुसाइड नोट को पुलिस कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। पति और मृतका के मायके वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।