‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 मार्च। एनएमडीसी बचेली परियोजना की प्रशिक्षण व सुरक्षा संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान की पहल करते हुए बाइक सवार चालकों को हेलमेट पहनने जागरूक किया। इसमें डीएवी स्कूल के एनसीसी छात्र भी शामिल रहे।
मंगलवार को सीआईएसफ चेक पोस्ट पर प्रशिक्षण संस्था के अधिकारी कर्मचारी व छात्रों द्वारा कार्यस्थल पर जाते कर्मियों व अन्य को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने जागरूक किया गया। साथ ही हेलमेट के अभाव में सडक़ दुर्घटना से अवगत कराया।
वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने और उनके महत्व के बारे में बताना है, जैसे की आप रोज ड्यूटी पहाड़ी रास्ते से जाते है जिसमें भारी वाहन तथा चक्के वाले वाहन चलते है तथा हर मोड़ पर दुर्घटना होने की संभावना होती है, अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि अपने कार्य क्षेत्र जाने के लिए ड्यूटी बस का उपयोग करे तथा अपने अपने कार्य क्षेत्र में भी सारे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।
अगर आप इन सबको नजर अंदाज करेंगे तो आपकी गलती की सजा आपके साथ आपके पुरे परिवार को भुगतनी पड़ेगी।
हेलमेट न पहनने से अक्सर सीधी चोट हमारे सिर पर पड़ती है जो कि हमारे शरीर का बहुत ही नाजुक अंग है तथा इसमें चोट के कारण जान भी गवानी पड़ सकती हैं। आपकी सुरक्षा आपके परिवार के सुरक्षा और कम्पनी की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। इस अभियान में केंद्र विद्यालय व प्रकाश विद्यालय के छात्र छात्राएं भी शामिल होंगे।
इस दौरान प्रशिक्षण एवं सुरक्षा संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक अमिष चन्नावर, वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग तिवारी, विद्युत विभाग के प्रबंधक भास्कर मुखर्जी, डीएवी स्कूल की एनसीसी शिक्षिका जौली थॉमस व स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।