दुर्ग

भिलाई-3 चरोदा नगर निगम में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस
28-Jan-2023 4:14 PM
भिलाई-3 चरोदा नगर निगम में  हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 जनवरी।
नगर पालिक निगम भिलाई 3 चरौदा कार्यालय प्रांगण में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। भिलाई चरौदा के प्रथम नागरिक महापौर निर्मल कोसरे ने आयुक्त अजय त्रिपाठी, एमआईसी सदस्य, पार्षदों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में सुबह 8.15 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज को सलामी दी। इसके बाद समस्त उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान का गायन किया। 

कार्यक्रम की शुरूआत में ध्वजारोहण पश्चात निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने गणतंत्र दिवस मनाए जाने के पीछे के कारण पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि चूंकि हमारे पूर्वजों ने हमे देश को कशलता पूर्वक आगे बढाने के लिए संविधान की सौगात दी थी इसलिए हम अन्य समीप के राष्ट्रों की अपेक्षा अधिक प्रभूत्व और साधन संपन्न है ।

वहीं महापौर निर्मल कोसरे ने सभी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश सुनाने के साथ अपना भाषण प्रारंभ किया। श्री कोसरे ने छत्तीसगढ़ महतारी सहित मां भारती को प्रणाम करते हुए कहा कि जब तक प्रत्येक नागरिक शहर, नगर, प्रांत और राष्ट निर्माण का संकल्प ठीक उसी प्रकार नही लेता जैसा कि अपने घर के कल्याण और खुशहाली के लिए प्रयास करता है। तब तक हमें सर्वेश्रेष्ठ सफलता नहीं मिलेगी। हम सभी को बहुत मेहनत करनी है ताकि प्रगति के पथ पर निरंतर हम अग्रसर रहे और राष्ट्र निर्माण में हमारा योगदान रहे। 
निगम के कार्यापालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पाण्डेय, उपअभियंता प्रशांत शुक्ला,उपअभियंता विक्टर वर्मा, सहायक लेखा अधिकारी आर के देवांगन, सहायक स्वास्थ अधिकारी अशिवनी चन्द्राकर, उपअभियंता हेमंत साहू, स्टोर प्रभारी सुरेश नासरे, सहित सभी निगम के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही महापौर परिषद के सदस्य  मोहन साहू, एस वेकंट रमना एवं बिटावन वर्मा,  देवकुमारी भलावी,  सुषमा चन्द्राकर,  मनोज मढरिया, कुमुद मढरिया, डे साहेब वर्मा, टेनेन्द्र ठाकरे,  खिलावन वर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन लिंगेश्वर राव द्वारा किया गया। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चंद त्रिपाठी दवारा प्रदान की गई।

 


अन्य पोस्ट