रायपुर

बाइक में घूम-घूम कर मोबाईल चुराने वाले तीन गिरफ्तार
30-Nov-2022 4:48 PM
बाइक में घूम-घूम कर मोबाईल चुराने वाले तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 नवंबर ।
शहर के में घूम-घूम कर राह चलले लोगों से लूट करने वाले बाईक सवार तीन लडक़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोपहिया  में घुम-घुम कर राहगीरों से मोबाईल फोन चोरी करते थे। इनके पास से चोरी की कुल 7 मोबाईल कीमत लगभग 3,00,000/- रूपए को जप्त किया है। इसमें एक लाख रूपये कीमत की आई फोन भी जप्त किया गया। जिसका देवेंद्रनगर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया था। आरोपियों  पर  धारा 356, 379, 34 का अपराध दर्ज किया।  

जानकारी के मुताबिक श्रवण तंबोली ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 23 को शाम राम मंदिर चौक से श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर तक पैदल टहल रहा था एवं अपने मोबाईल फोन से बात कर रहा था इसी दौरान कृषि उपज मंडी पंडरी के सामने राम मंदिर की ओर से बाईक में सवार तीन लडक़ो ने उसके हाथ से मोबाईल को छीनकर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना  में अपराध क्रमांक 201/22 धारा 356, 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

आलाधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। आसपास लगे सीसीटीव्ही  फुटेजों का अवलोकन किया गया।  इसी दौरान टीम को मुखबीर से घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। जिस थाना पुलिस की टीम ने मौदहापारा निवासी शहबाज अली को पकड़ा है।  पुलिस के पूछताछ में अपने साथी अमन सिक्का और नाबालिग के साथ मिलकर लूट की घटना को करना स्वीकार किया। कढ़ाई से पूछताछ करने पर अलग - अलग स्थानों से कुल 7 मोबाईल चोरी करना बताया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से दोपहिया वाहन और चोरी के सात मोबाईल को जब्त किया गया। तीनों आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 07 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। 

 


अन्य पोस्ट