रायपुर

घर के सामने से स्कूटी चोरी
29-Nov-2022 4:45 PM
घर के सामने से  स्कूटी चोरी

रायपुर, 29 नवम्बर। आजाद चौक थाना इलाके में सक्ूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। कोई चोर घर के सामने खड़ी स्कूटी को चोरी कर ले गया। अज्ञात आरोपी पर केश दर्ज। पुलिस के जानकारी के मुताबिक रामसागरपारा के रामसत्ता मंदिर  के पास रहेन वाले वेदराम साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार की शाम को वह काम से घर आए जहां पर घर के सामने स्कूटी सीजी 04 बीएम 4649 को खड़ी कर कमरे के अंदर चला गया  कुछ देर बाद जब बाहर आकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं मिली। आसपास पूछताछ करने पर भी नहीं मिली कोई अज्ञात चोर स्कूटी चोरी कर ले गया। 

 


अन्य पोस्ट