गरियाबंद

मितानिन समाज के लिए बनी आधार स्तंभ-रोहित
25-Nov-2022 3:32 PM
मितानिन समाज के लिए बनी आधार स्तंभ-रोहित

राजिम, 25 नवंबर। मितानिन दिवस के अवसर पर शहर के करीब 20 मितानीन सम्मानित हुए। उन्हें शाल और श्रीफल भेंट  किया गया। जैसे ही यह सम्मान उन्हें मिला सभी गदगद हो गए। 

सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि मितानिन समाज का आधार स्तंभ बन गया है। दिन-रात इनके मेहनत को नकारा नहीं जा सकता। किसी भी समय आवाज दो तो वह सेवा के लिए हमेशा तैयार मिलती हैं। कोरोना काल के समय तो पूरी मोहल्ला घरों में रहकर सावधानी बरत रहे थे उस समय भी मितानिन बहने घर घर जाकर जन सेवा में लगे हुए थे। इनके बिना स्वस्थ समाज की कल्पना करना बेमानी होगी।

मौके पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिंहा ने कहा कि मितानिन बहनों को दिवस की बधाई देता हूं तथा ईश्वर की कृपा इन बहनों के ऊपर हमेशा बनी रहे। प्रदेश सरकार इनके उत्थान के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित करें क्योंकि यह वही बहन है जो अपने परिवार को भी छोड़ कर जन सेवा में लगी रहती है। पूरा समाज इनसे प्रसन्न है। इन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर राजिम नगर के सभी मितानिन बहनें जिनमें प्रमुख रूप् से मधु यदु, भारती श्रीवास, उमा साहू, रत्ना निषाद, रामेश्वरी यादव, अर्चना गुप्ता, कांति सिन्हा, सुरजा निषाद, कमली साहू, रुबीना प्रवीण, दयाबती पटेल, तारामति साहू, भुनेश्वरी पाल, मैना वर्मा, प्रभा साहू,  धान बाई, अन्नू धीवर, किरण निलमरकर, गंगा सोनी, दसोदा देवांगन आदि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर मितानिन बहनों का सम्मान साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू, ठेठवार यादव महासभा के संरक्षक गोकुल यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके ठाकुर की उपस्थिति में किया गया। 

मितानिन बहनों को संबोधित करते हुए लाला साहू ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सभी मितानिन बहने पूरे मन से सेवा भाव के साथ अपने अपने क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। जच्चा बच्चा की सेवा में बड़ा योगदान भी बड़ा योगदान है। लोगों को स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते हैं। मूलभूत समस्याओं का निराकरण मितानिन बहनों द्वारा किया जाता है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है। अंजली हॉस्पिटल के संचालक डॉ. कविता लाल ने भी सभी का सम्मान किया गया।

 


अन्य पोस्ट