दन्तेवाड़ा
किरंदुल में 16 नक्सलियों का समर्पण
04-Dec-2021 9:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए की सफलताओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना किरंदुल में शनिवार को 16 जन मिलिशिया सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया।
इनमें जोगा मरकाम, भीमा कुंजाम, जोगा कुंजाम जोगा कुंजाम, जोगा कुंजाम, बुधराम हेमला, भीमा कुंजाम,जोगा मुचाकी, जोगा मिडियामी, पोदिया मुचाकी, भीमा यादव, बुधराम कुंजाम, लखमा कुंजाम,हुर्रा कुंजाम,भीमा कुंजाम और हुर्रा कुंजाम शामिल हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे