रायगढ़
बारदाने के लिए भटक रहे किसान, आसमान छू रहे जूट के बारदाने
30-Nov-2021 7:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 30 नवंबर। बुधवार यानी 1 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शरू हो जाएगी । रायगढ़ जिले में भी बारदाने की कमी देखी जा रही है। किसानों से 30 प्रतिशत बारदाने लिए जाने के मौखिक आदेश दे दिये गए हैं। जैसे ही यह बात बाजार में गयी कि इस बार भी किसानों से 30 प्रतिशत बारदाना लिया जाना है, बारदाना व्यापारी वारदाने के भाव बढ़ा दिए हैं। 32 से 40 रुपए तक पुराने जूट बारदाने किसान मजबूरी में खरीद कर रहे हैं।
विपणन अधिकारी शम्भू गुप्ता ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बारदाने किसानों से स्वेच्छा से लिये जा रहे हैं, व्यवस्था के बतौर ताकि धान खरीदी सुगमता से हो सके। कोई जरूरी नहीं है कि 30 प्रतिशत बारदाने लायी जाए । इसमें कोई लिखित आदेश भी नहीं है कि किसान को बाररदाने लाना जरूरी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे