कोण्डागांव
ट्रक पलटा, चालक-परिचालक जख्मी
14-Oct-2021 10:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव,14 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे 30 पर जैतपुरी-मसोरा के बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर 13 अक्टूबर को देर रात में पलट गया। इस घटना के बारे में वाहन मालिक कोण्डागांव निवासी उमर मेमन ने बताया, उनकी ट्रक कोण्डागांव से धान लेकर विश्रामपुरी जा रही थी, तभी मसोरा टोल नाका से कुछ ही दूर में उनकी ट्रक को सामने से आती ट्रक ने कट मार दिया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक सोनू शुक्ला व परिचालक को चोटे ंआई है। जिन्हें जिला अस्पताल आरएनटी में रेफर किया गया हैं, जहाँ उपचार अभी जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे