कोण्डागांव

सक्षम बिटिया अभियान का आयोजन
13-Oct-2021 11:36 PM
सक्षम बिटिया अभियान का आयोजन

कोण्डागांव, 13 अक्टूबर। संकुल मयूरडोंगर में सक्षम बिटीया अभियान अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया गया। संकुल के सभी आठों विद्यालयों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मयूरडोंगर, शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मयूरडोंगर शासकीय प्राथमिक शाला मयूरडोंगर, शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरगांव, शासकीय प्राथमिक शाला करियाकाटा , शासकीय प्राथमिक शाला बोरपारा ;बोरगांव, शासकीय बालक आश्रम शाला करियाकाटा में धूमधाम के साथ सक्षम बिटीया अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं समुदाय ने भी बढ़.चढक़र भाग लिया तथा मां-बेटा दौड़ जैसे प्रतियोगिताएं भी अंचल में प्रथम बार आयोजित हुई माताओं ने अपने नौनिहालों को पीठ पर लादकर दौड़ पूरी की । इसी तरह पिता-पुत्री दौड़ भी आयोजित किया गया।

 जिसमें पिताओं ने बेटियों को पीठ पर उठाकर दौड़ पूरी की। अन्य गतिविधियों में रंगोली सजाओ, खरीदो-बेचो, विधिक साक्षरता सांस्कृतिक गतिविधियां तथा बालिकाओं का सम्मान करने हेतु सामूहिक शपथ वाचन आदि हुए । विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । इन आयोजनों का अभिप्राय जेडर असमानताओं को दूर करना तथा बालिकाओं का सशक्तिकरण करना है । इन आयोजनों में समुदाय की सहभागिता प्रशंसनीय रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news