दन्तेवाड़ा

बैडमिंटन स्पर्धा: अमलेंदु, आशीष, उत्कर्ष, रौनक की जीत
11-Oct-2021 9:07 PM
बैडमिंटन स्पर्धा: अमलेंदु, आशीष, उत्कर्ष, रौनक की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 11 अक्टूबर। जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा बचेली के एनएमडीसी बैला क्लब में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में जिले के करीब 100 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चार केटेगरी में सिंगल्स व डबल्स में रोमांचक मुकाबले हुए।

प्रदेश बैडमिंटन संघ से मान्यता मिलने के बाद पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव थे। विशेष अतिथियों में दन्तेवाड़ा एसडीएम अविनाश मिश्रा, बचेली एसडीएम अशोक कुमार सोम, एनएमडीसी महाप्रबंधक बी वेंकटेश्वरलु व अन्य मौजूद रहे।

35 वर्ष से अधिक उम्र के वर्ग के डबल्स गेम में अमलेंदु चक्रवर्ती व ईश्वर राव की जोड़ी ने विमल व वीरेंद्र को हराया। 19 वर्ष सीनियर कैटगरी में आशीष केशरवानी व रूपेश साहू की जोड़ी ने त्रिमुलेश व सुनील को हराकर फाइनल मैच जीते। अंडर 19 व अंडर 13 वर्ग में क्रमश विनायक व रोनित की जोड़ी व अर्नब सोनी व कैलब जॉर्ज की जोड़ी ने जीत दर्ज की।

सिंगल्स गेम में अमलेंदु चक्रवर्ती, आशीष केशरवानी, उत्कर्ष, रौनक ने जीत दर्ज की। मुख्य व विशेष अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिए गए। बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने इस प्रीतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगामी समय मे बड़े स्तर पर किया जाएगा। समापन के अवसर पर एनएमडीसी सिविल डीजीएम एमएम अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक एसके पांडे, नगर पालिका सीएमओ आईएल पटेल, यूनियन से राजेश दुबे, नारायण मंडल, पुष्पा सिंह, तारक साहा, संदीप दीक्षित व अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news