कोण्डागांव

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह पर निबंध लेखन-चित्रकला स्पर्धा
11-Oct-2021 5:03 PM
वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह पर निबंध लेखन-चित्रकला स्पर्धा

छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया

कोण्डागांव, 11 अक्टूबर। दक्षिण कोण्डागांव वनमडलाधिकरी उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देशन में वनमंडल दक्षिण कोंडागांव अन्तर्गत माकड़ी वन परिक्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला केरावाही में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं में वन्यप्राणियों की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता के लिए निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

छात्रों को सरपंच ग्राम केरावाही के अध्यक्षता में एंव उपवनमंडलाधिकारी आशीष कोटिवार कोंडागांव के विशिष्ठ अथित्यि में कोंडागांव के द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणजन भरी संख्या में उपस्थित रहे।
इसी तरह कोण्डागांव परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थित वन्य संरक्षण सप्ताह में सोनाबाल के शा .उ. मा.वि के .छात्र व छात्राओं के माध्यम सेे वन्य परिचय का रैली निकालकर सभी ग्राम वासियों को वन्यजीव जीवों का संरक्षण के बारे में व वन की सुरक्षा हेतु जानकरी दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news