सुकमा

सुकमा में दिखा तूफान का असर
27-Sep-2021 9:05 PM
सुकमा में दिखा तूफान का असर

भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 27 सितंबर। मौसम विज्ञान केन्द्र उष्ण कटिबंधीय चक्रवात नई दिल्ली से जारी मौसम जानकारी के अनुसार एक अवदाब उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित हैं। इस गहरे अवदाब का अगले 12 घंटे में और प्रबल होकर एक चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित होने की आशंका है। इसका प्रभाव मुख्य से दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की आशंका है। इसके कारण जिले में भारी से अतिभारी वर्षा हो सकती है। साथ ही बहुत ही तेज हवा चलने की संभावना रहेगी।

उपरोक्त दृष्टिकोण से आगामी 48 घण्टे में अति भारी वर्षा अथवा चकवाती तूफान की संभावनों को देखते हए सुकमा प्रशासन  द्वारा आम नागरिकों से जर्जर भवनों, झोपडिय़ों, विद्युत पोलों, सूखे खड़े पेड़ों आदि से दूर रहने की अपील की गई है। यदि आपका घर असुरक्षित हैं, तो चक्रवात आने से पहले किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। टूटे हुए बिजली के खम्भों, तारों व दूसरी नुकीली चीजों से बचें, दरवाजे व खिड़कियां बंद रखे। मवेशियों व पशुओं की सुरक्षा के लिए उन्हें बांध कर न रखें। नदियों, जलाशयों में न जावे।

प्रसासन द्वारा दूरभाष नम्बर जारी
किसी भी प्रकार की आपात स्थिति निर्मित होने पर  कण्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 07864-284012 पर तथा तहसील छिन्दगढ़ क्षेत्र हेतु मोबाईल नम्बर 7000298003, तहसीलदार कोण्टा क्षेत्र हेतु मोबाईल नम्बर 7489117113 तथा तहसीलदार सुकमा 9399903009 मोबाईल नम्बर पर तत्काल अवगत करावें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news