कवर्धा

गांजा तस्करी-बाइक चोरी, 3 बंदी
22-Sep-2021 5:55 PM
गांजा तस्करी-बाइक चोरी, 3 बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बोड़ला, 22 सितंबर।
बोड़ला थाना क्षेत्र में मंगलवार दो अपराधों पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। 
नए थानेदार रमाकांत तिवारी के प्रभार लेते ही मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी को नाकेबंदी कर पकड़ा गया। वहीं मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी करते हुए दो  आरोपियों पर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 

मोटरसाइकिल चोरी के विषय में जानकारी देते हुए नगर थाना के नए प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर प्लेट के सामने के नंबर प्लेट को मुड़े हुए लाल रंग के एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को संदिग्ध अवस्था में पोंडी की ओर से आने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर जांच के दौरान आरोपी द्वारा संबंधित वाहन के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने व पूछताछ किए जाने पर गोलमोल जवाब दिए जाने पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रोहित गुजराती जो कि वर्तमान में सिकोला भाटा दुर्ग मोहन नगर थाना निवासी है। उसके द्वारा गाड़ी को चोरी कर  नंबर प्लेट को गाड़ी की  डिक्की में डालकर सामने के नंबर प्लेट को मोडक़र अपने पुराने घर दमोह नाका जबलपुर मध्य प्रदेश लेकर जा रहा था जांच तलाशी किए जाने पर मोटरसाइकिल की डिक्की में ही नंबर प्लेट सीजी 07 बीपी 4155 वह ब्रेक लाइट में पटेल जी लिखा हुआ एचपी डीलक्स मिली।

आरोपी द्वारा उक्त बाइक का किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर आरोपी पर धारा 41 1+4 जाफो 379  कायम कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। 

थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया वार्ड नंबर 10  एनएच 30 में वनोपज जांच नाक के पास नाकेबंदी कर ग्रे कलर की स्कूटी एम पी 20 ह्य13516 में गांजे का अवैध तस्करी करते आरोपी विजेंद्र सोनी पिता भगवानदास सोनी उम्र 27 वर्ष दिक्षितपुरा डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड थाना कोतवाली जिला जबलपुर मध्य प्रदेश व प्रकाश जैन (55) पांडे चौक सब्जी मंडी थाना लार्डगंज जिला जबलपुर मध्य प्रदेश को कपड़ों के थैले में कागज के पु_ों के बीच गांजा की तस्करी करते हुए कुल वजन 14.740 किलोग्राम 14 पैकेट बाजार मूल 82000 दो मोबाइल व नगदी 700 गाड़ी की आरसी बुक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर आरोपियों पर एनटीपीसी की धारा 20 ख के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 

इस समस्त कार्रवाई में बोड़ला था ना के स्टाफ में एसआई संतोष ठाकुर एएसआई नरेंद्र सिंह ठाकुर किशन सिंह तिलगाम प्रधान आरक्षक रमेश कश्यप बलिराम महोबिया सोमनाथ मेरावी आरक्षक मिलेश यादव सुरेश धुर्वे संजीव वैष्णव पुरुषोत्तम वर्मा संजीव चंद्रवंशी विजय बंजारे नन्हे नेताम रतिराम यादव कौशल डिंडोरे सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news