कोण्डागांव

पूर्व सैनिकों का वार्षिक सम्मेलन, कई आयोजन
22-Sep-2021 12:18 AM
पूर्व सैनिकों का वार्षिक सम्मेलन, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 सितंबर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के 20 सितंबर को प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पारिवारिक सम्मेलन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात प्रदेश महासचिव कांग्रेस मनीष श्रीवास्तव द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले  रहे बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद परिषद का उद्देश्य एवं परिषद का गीत समस्त पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात सभी पूर्व सैनिकों के परिवारों का परिचय कराया गया।

इसके बाद प्रशिक्षण ले रहे बच्चों द्वारा काउंटर अटैक का नाटक एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के 1 वर्ष के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके बाद महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया।

शहर के गणमान्य नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर पटेल, प्रदेश महासचिव कांग्रेस मनीष श्रीवास्तव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, ऑफिसर इंचार्ज ईसीएचएस, विकल माने,  तरुण गोलछा, नवीन कोटडिया, जितेंद्र सुराना, बाबा भट्ट, माधव लाल सोनी, मनोज संचेती, तरुण नाग, अंजय यादव एवं राधेश्याम शर्मा को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इसके बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसी क्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक द्वारा व्यक्तिगत रूप से पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके बाद कुर्सी दौड़ मैं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता महिलाओं को पुरस्कार दिया गया। इसके पश्चात सभी को भोजन कराया गया एवं कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल साहू, प्रदेश महासचिव पवन निषाद, दुर्ग संभाग सदस्य (समन्वयक) अध्यक्ष भुवन लाल देशमुख, दुर्ग जिला सह सचिव बेनी प्रसाद देशमुख तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्य संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र सेन, मीडिया प्रभारी सोमेश्वर भारती, अजनेर लकड़ा, अमृत लाल देवांगन, बाबूलाल देवांगन, मुकेश कोर्राम, तरसेम सिंह, लखमु राम नेताम, चेतन सिंह वर्मा, बप्पा नंदी, रवि कुमार ठाकुर, संतोष मरकाम, तिलक नाग, लक्ष्मी सोनकर, सिपाही धर्मेंद्र सेठिया,  सिपाही कृष्णा नेताम तथा पूर्व सैनिकों का परिवार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news