कोण्डागांव

बांसकोट आंबा केंद्र में राष्ट्रीय पोषण आहार माह कार्यक्रम
22-Sep-2021 12:17 AM
 बांसकोट आंबा केंद्र में राष्ट्रीय पोषण आहार माह कार्यक्रम

बांसकोट/केशकाल, 21 सितंबर। बड़ेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बांसकोट सेक्टर अन्तर्गत खासपारा आँगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण आहार माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के उपाध्यक्ष श्यामा साहू भी शामिल हुई।

कार्यक्रम में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय पोषण माह के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार प्रति वर्ष सितंबर माह में 1से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश जारी किया गया। क्योंकि गाँव में रहने वाले ज्यादातर बच्चे कुपोषित होकर कुपोषण के शिकार होते है जिसके चलते बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास सही ढंग से  नहीं हो पाता है। सरकार की योजना के तहत उक्त अभियान के अन्तर्गत गरम भोजन, रेडी टू ईट,का वितरण कर छोटे बच्चों को कुपोषित होने से बचाना है।

कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2021 में मुख्य रूप से सितंबर माह को 4 सप्ताह में विभक्त कर अलग-अलग गतिविधियां करने का निर्देश  आदेश जारी किया गया है। प्रथम सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपलब्ध सामुदायिक स्थानों पर पोषण वाटिका विकसित करने तथा वृक्षारोपण करने की बात कही गईं है। द्वितीय सप्ताह गर्भवती माता, बच्चों एवं किशोरी बालिका हेतु योग सत्रों का आयोजन करना तथा तृतीय सप्ताह मे हाई बर्डन जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों के हितग्राहियों को पोषण किट आई.ई.सी सामग्री का वितरण करना तथा चौथा सप्ताह में गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन एवं उन्हें पौष्टिक आहार वितरण हेतु अभियान का संचालन करने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा कुपोषण एवं  एनीमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा  सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है।

उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु अन्य गतिविधियों के अलावा जन समुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषित बच्चों के प्रति सद्भावना रखते हुए उन्हें सही पोषण आहार उपलब्ध कराने की बात कही उनके द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। वहीं पूर्व उप सरपंच राजेश साहू ने कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु प्रदर्शित समानों रेडी टू इट से बने अलग अलग प्रकार के व्यंजनों , मुनगा भाजी, दाल, अमरुद, पपीता, मीठा नीम पत्ती, बैगन, मक्का की अलग-अलग ढंग से व्याख्या कर उनके सेवन से होने वाले लाभ को बताया।

 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बड़े राजपुर श्यामा साहू, उप सरपंच अशोक सार्दुल, पूर्व उप सरपंच राजेश साहू, बीरसिंह शोरी पंच, गेंद राम नेताम, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला पांडे, जंयत्री शार्दुल, हेमकुमारी शार्दुल, छबीला सिन्हा, निर्मला साहू, खिलेश्वरी सार्दुल सहित बड़ी संख्या में माताओं बहनों एवं बच्चों नें भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news