बीजापुर
नक्सल मिलिट्री इंटेलिजेंस पकड़ाया, कई वारदातों में था शामिल
18-Sep-2021 9:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 सितंबर। जिले के थाना नेलसनार के जिला बल और डीआरजी के संयुक्त बल ने बोदली कर्रेपारा से एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार माओवादी मिलिशिया कमाण्डर सुकड़ा हेमला उर्फ कोसा उर्फ बोटी हेमला (35) कुंजामपारा फुलादी थाना मिरतुर को कर्रेपारा बोदली से पकड़ा गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ़्तार माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिट्री इंटेलिजेन्स शाखा में काम करता रहा है तथा लूट, आगजनी, हत्या जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहा। इसके विरुद्ध भैरमगढ़ में दो स्थाई वारंट भी लंबित है।
गिरफ्तारी के बाद थाना नेलसनार, मिरतूर एंव भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही बाद रिमाण्ड पर न्यायालय दंतेवाड़ा मे पेश कर जेल भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे