कवर्धा

वाहन की चपेट में गाय घायल, पुलिस ने बचाई जान
22-Aug-2021 8:05 PM
वाहन की चपेट में गाय घायल, पुलिस ने बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 अगस्त।
वाहन की चपेट में सडक़ किनारे घायल गाय की सूचना पर पुलिस ने पशु चिकित्सक को घटनास्थल पर ले जाकर गाय का इलाज कराया। 
21 अगस्त को सी4 रायपुर से बोड़ला पैंथर-1 को सूचना प्राप्त हुई कि डामर प्लांट पौड़ी के पास किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से एक मवेशी सडक़ के किनारे घायल अवस्था में पड़ी हुई है। 

उक्त सूचना पर तत्काल डायल 112 पैंथर 1 बोड़ला के द्वारा कॉलर से बात कर महज 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पहुंचकर देखा तो एक मवेशी घायल अवस्था में सडक़ के किनारे पड़ी हुई थी। 112 पुलिस टीम के द्वारा उक्त घायल गाय की जान बचाने हेतु तत्काल पशु चिकित्सक को घटनास्थल पर ले जाकर उपचार कराया गया। जिसके कुछ समय बाद ही गाय अपने पैरों में खड़ी हो गई, जिसे पशु चिकित्सक पौड़ी को सुपुर्द कर संपूर्ण घटना की जानकारी चौकी पौड़ी को कार्र्रवाई हेतु अवगत कराया गया। उक्त सराहनीय कार्य में कबीरधाम पुलिस के डायल 112 पैंथर-1 के आरक्षक 767 घनश्याम पटेल तथा चालक 404 गोविंद जोशी का सराहनीय योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट