‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम। स्थानीय ग्राम पंचायत पारागांव स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप से जनपद सदस्य कमला साहू, ग्राम सरपंच गिरवर रात्रे, उपसरपंच रामेश्वर अप्पू सोनकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंम माता सरस्वती के तैलचित्र पर पूजन अर्चना कर किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कक्षा आठवीं के बच्चों को चॉकलेट बाँटे और नि:शुल्क पुस्तक वितरण भी किया गया। इसके अलावा शाला प्रांगण में ही आंवला व पारिजात के पौधे भी रोपे गए। अतिथियों ने बच्चों को नियमित रूप से हाथ धोने, सैनेटाईजर का उपयोग, मॉस्क का उपयोग करने की बात कही। इस अवसर पर पंच कुलेश सोनकर, देवसिंह धु्रव, विजय देवांगन, यशोदा देवांगन, निर्मला साहू, सरस्वती सेन, एसएमसी की अध्यक्षा किरण निषाद, शशिकला ठाकुर, मनीषा साखरे, सेवती निषाद, रामेश्वरी यादव, शिक्षाविद ठाकुरराम निषाद, समन्वयक भरत साहनी, एसएमसी सदस्य हुलेश देवांगन, प्रधान पाठक पीएल ठाकुर, शिक्षिका हितेश्वरी द्विवेदी, रीता वैष्णव, सुषमा शर्मा उपस्थित थे।