गरियाबंद

खनिज विकास निगम अध्यक्ष का राजिम में शानदार स्वागत
05-Aug-2021 5:23 PM
खनिज विकास निगम अध्यक्ष  का राजिम में शानदार स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,  5 अगस्त।
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का बुधवार को राजिम के पं श्यामाचरण शुक्ल चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग के नेतृत्व में आतिशबाजी कर फूल मालाओं और बुके से शानदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में जिला कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू के अलावा रायपुर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतिराम साहू, जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू, प्रीति पांडे, मनीष दुबे, विकास तिवारी, सुनील तिवारी, ताराचंद मेघवानी, रामकुमार गोस्वामी, गिरीश राजानी, राकेश तिवारी, महेन्द्र साहू, डॉ आनंद मतावले, सुग्घरमल आड़े, प्रकाशचंद साहू, ओमप्रकाश बंछोर, सहदेव बंजारे, रूपेश साहू, गैंदराम यादव, लोकनाथ साहू, भागीरथी सिन्हा, गणेश गुप्ता, भीम साहू, रामकुमार साहू, दानसिंह निषाद, सुधीर अग्रवाल, प्रहलाद गंधर्व, जनक धु्रव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। स्वागत के बाद श्री देवांगन पं श्यामाचरण शुक्ल के प्रतिमा में माल्यार्पण कर प्रणाम किया। श्री देवांगन का काफिला रेस्ट हाउस पहुंचा। 

रेस्ट हाउस में प्रशासन की ओर से जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल एवं राजिम एसडीएम श्रीवाहिले ने बुके भेंटकर स्वागत किया। रेस्ट हाऊस में श्री देवांगन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रेस्ट हाउस से वे सीधे बारूका गरियाबंद के लिए रवाना हुए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news