भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 अगस्त। भाजपा किसान मोर्चा राजिम मंडल के तत्वावधान में खाद की किल्लत से उपजी परेशानियों को लेकर किसानों के समर्थन में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू और भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित के नेतृत्व में ग्राम लोहरसी स्थित ग्रामीण सेवा सहकारी समिति में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगाड़ा बजाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। सरकार की नीयत और नीति दोनों किसान विरोधी है। प्रदेश सरकार बीज उपलब्ध कराने से लेकर खाद की व्यवस्था में असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जानबूझकर अप्रमाणित कम्पोस्ट खाद को किसानों को जबरन क्रय करने के लिए विवश कर रही है जो कि सीधे तौर पर किसानों की जेब में डाका है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित ने कहा कि राज्य की गूंगी, बहरी सरकार किसानों की जायज मांग को पूर्ण करने में नाकाम है। आज पूरे प्रदेश में खाद की कमी के कारण किसानी का कार्य पिछड़ता जा रहा है जिसके जिम्मेदार सिर्फ प्रदेश सरकार ही है।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री शेखर साहू, जनपद सदस्य दीपक साहू, गोपी धु्रव, मुकेश धु्रव, चुम्मन यादव, जीवन साहू, मिलाप साहू, डालेश साहू, थानु साहू, डिलेश्वर साहू, लीलाराम साहू, बुधारू सेन, सागर साहू, भाजयुमो नेता बिरेन्द्र साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान बंधु उपस्थित थे।