150 छात्राओं को मिली साइकिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 13 सितंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में सत्र 2024 25 हेतु बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति की सभी छात्राओं एवं ओबीसी व सामान्य वर्ग की गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाली छात्राओं को सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना का लाभ दिया जाता है।
इसी योजना अंतर्गत विद्यालय में प्रबल प्रताप सिंह जी देव मंत्री प्रदेश भाजपा के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान की अध्यक्षता एवं अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। संस्था की प्राचार्य आशा दत्ता के मार्गदर्शन में 150 सरस्वती नि:शुल्क साइकिल का वितरण अतिथियों के द्वारा छात्राओं को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्राओं में स्टाफ द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अतिथियों का स्वागत के पश्चात स्वागत नृत्य व छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की आकर्षक समूह नृत्य छात्राओं द्वारा इसमें छत्तीसगढ़ में वर्ष भर चलने वाली विभिन्न सांस्कृतिक लोक नृत्य कर्मा, सुआ, राउत नाचा, पंथी, गौरा गौरी इत्यादि का मिश्रित मिला-जुला मनमोहक आकर्षक मंत्र मुक्त करने वाला समूह नृत्य बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों द्वारा करतल ध्वनि से सराहना की गई।
स्वागत उद्बोधन में संस्था की प्राचार्य आशा दत्ता ने सभी का स्वागत करते हुए सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले छात्राएं 8 वीं उत्तीर्ण होने के बाद हाई स्कूल दूर होने व साधन के अभाव में पढ़ाई छोड़ देने को विवश होती थी, किंतु सरस्वती नि:शुल्क सायकल प्रदान करने से छात्राओं हाईस्कूल में दर्ज संख्या में वृद्धि महत्वपूर्ण उपलब्धि हुई है, उन्होंने विद्यालय की समस्याओं और आवश्यकताओं पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा संस्था व छात्राओं की प्रमुख मांगों पर अथितियों का ध्यान आकर्षित करते हुए विद्यालय हेतु बाउंड्री वॉल की आवश्यकता पर, खेल मैदान समतलीकरण व मंच शेड निर्माण अतिथियों के समक्ष मांग रखी।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित होना बताया अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी ने मातृशक्ति को राष्ट्र शक्ति बताते हुए कहा कि बालिकाएं हमारे देश की भावी राष्ट्र शक्ति हैं और उनके कुशल व अग्रणी भूमिका के साथ ही विकसित राष्ट्र की संकल्पना पूरी होगी।
कन्या स्कूल की 121 छात्राओं को, स्वामी आत्मानन्द डी के पी स्कूल की 20 छात्राओं व धौराभांठा हाई स्कूल की 9 छात्राओं सहित कुल 150 सायकलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पार्षद गण, गणमान्य नागरिक सुलेश पाण्डेय मंडल महामंत्री कोटा व अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, मनोहर सिंह राज अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा मोहित जायसवाल जिला महामंत्री, वेंकट अग्रवाल, रामलाल साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा करते हुए अंत में संस्था की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।