कारोबार
चेन्नई : आयकर विभाग ने 65.38 लाख रुपये का सोना जब्त किया
10-Apr-2021 6:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 10 अप्रैल | सीमा शुल्क विभाग ने दुबई से यहां पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट से 65.38 लाख रुपये मूल्य का 1.36 किलोग्राम सोना जब्त किया है। चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आयुक्त ने यहां जारी एक बयान में कहा कि एयर इंडिया की उड़ान में तलाशी ली गई और 583 ग्राम के 10 गोल्ड कट बिट्स और 870 ग्राम वजन के छह सोने के पेस्ट बंडल दो रियर शौचालयों में छिपे पाए गए। गोल्ड पोस्ट से 782 ग्राम का सोना बरामद किया गया।
सीमा शुल्क अधिनियम के तहत लावारिस के रूप में सोना जब्त किया गया था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


