कारोबार
क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने दिए 50 ऑक्सीजन कंसन्टे्रटर
10-Apr-2021 1:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 अप्रैल। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने बताया कि नगर निगम रायपुर में क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मेयर एजाज़ ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार को सौंपे। इन कंसन्टे्रटरों का उपयोग इंडोर स्टेडियम में कोरोना मरीजों के लिए बनाए जा रहे 500 बिस्तरों के अस्पताल में किया जा सकेगा।
श्री गोलछा ने बताया कि इन कंसन्ट्रेटरों के उपयोग से कोरोना के गंभीर मरीजों को त्वरित ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकेगी। महापौर ढेबर, आयुक्त कुमार, मृणाल गोलछा के साथ-साथ क्रेडाई नेशनल के आनंद सिंघानिया, क्रेडाई छत्तीसगढ़ के सचिव संजय रहेजा, विजय नथानी एवं क्रेडाई छत्तीसगढ़ के निर्वतमान अध्यक्ष रवि फतनानी भी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


