कारोबार
रायपुर, 26 मार्च। मैट्स विश्वविद्यालय के मेघनाधहुदु काटाबाथुनी ने बताया कि स्कूल ऑफ स्ट्डीज (वाणिज्य विभाग) ने अंर्तराष्ट्रीय पैनल चर्चा आयोजित की। राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय प्रबुध वक्ताओं ने विचार रखे। यह संयुक्त रूप से वाणिज्य विभाग मैट्स एवं पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट द्वारा आयोजित किया गया।
श्री काटाबाथुनी ने बताया कि मुख्य वक्ताओं में जुल्फी अली भूट्टो, निदेशक-स्टीलकेश, डॉ. एसके बराल (प्राध्यापक-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय अमरकंटक), आलोक शिवोपूरकर (कार्यकारी उप-निदेशक एच.डी.एफ.सी ) एवं रोली शर्मा (अनुप्रयोग प्रबंधक पेमेंट प्लेटफार्म एन.आई.बी.सी. बैक निदरलैण्ड) शामिल थे।
श्री काटाबाथुनी ने बताया कि कोरोना काल में वर्क फ्राम होम कार्यशैली तथा उसके कर्मचारियों पर प्रभाव पर अपने विचार उद्वरित किये। पैनल चर्चा का मुख्य उदद्ेश्य ऑनलाईन कार्यशैली एवं ऑफलाईन कार्यशैली तथा व्यक्तिगत व्यवसायिक उत्पादकता कैसे विस्तृत कि जाये, पर केन्द्रित था।
श्री काटाबाथुनी ने बताया कि अध्यक्षता डॉ. उमेश गुप्ता, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, संचालन एवं संयोजन डॉ. अर्ची दुबे ने किया। कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. डॉ. दिपीका ढंाड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया एवं कुलसचिव गोकुलानंद पण्डा ने विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित की।


