कारोबार

जेसीआई रायपुर कैपिटल जेसीरेट विंग का मड़ई मेला
24-Mar-2021 4:28 PM
जेसीआई रायपुर कैपिटल जेसीरेट विंग का मड़ई मेला

रायपुर, 24 मई। जेसीआई रायपुर कैपिटल जेसीरेट विंग सदस्य अंजू जैन ने बताया कि मड़ई खुशियों का मेला का आयोजन किया गया। महिलाओं ने घरों की अनुपयोगी वस्तुओं, कपड़े, खिलौने, जूतों का वितरण किया। इसके लिए उन्होंने एक माह पहले तैयारी आरंभ कर दी थी। मुख्य अतिथि जेसीआई सीनेटर लीना वडेर, जेसीआई सीनेटर रूपाली दुबे, विशेष अतिथि जेसी नेहा  (जॉन डायरेक्टर जेसी रेट विंग) थीं। जेसी  निशित गोहिल (जॉन डायरेक्टर ब्लड डोनेशन ऑफिसर) उपस्थित थे। हमारे सदस्यों का मनोबल बढ़ा, साथ ही हम प्रोत्साहित हुए मड़ाई खुशियों का मेला पुन: जल्द ही ले कर आएंगे। 


अन्य पोस्ट