कारोबार

अविनाश ट्विनसिटी में सिंगलैक्स-प्लॉट्स के शानदार विकल्प
20-Mar-2021 2:03 PM
 अविनाश ट्विनसिटी में सिंगलैक्स-प्लॉट्स के शानदार विकल्प

रायपुर, 20 मार्च। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप अपने मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट अविनाश ट्विनसिटी का यह प्रोजेक्ट रायपुर भिलाई के मध्य, कुम्हारी मे टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे 53 से लगी हुई है। ट्विनसिटी में सिंगंलैक्स 1/4, स्वतंत्र मकान 1/2 व प्लाट्स का शानदार विकल्प हंै। 

श्री सिंघानिया ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अपने आप में विशेष है। रायपुर और भिलाई के मध्य स्थित इस प्रोजेक्ट मे रहने वालों को जहां एक तरफ  रायपुर शहर की फास्ट लाइफटाइल की सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर एजुकेशन हब भिलाई के भी नजदीक है।  यहां रहने वाले वर्किंग प्रोफेसनल, बिसनेस मैन, अर्धशासकीय सेवा करने वालों को जहां रायपुर और नया रायपुर जाने मे सुविधा होगी तो वही बच्चों की पढ़ाई के लिए भिलाई मे स्थित प्रतिष्ठित संस्थान जैसे आईआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज और स्कूल मौजूद है नेशनल हाईवे और टेंन कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ ये प्रोजेक्ट प्रस्तावित मेटंो के पास ही है। 


अन्य पोस्ट