कारोबार
नई दिल्ली, 15 मार्च (| माइक्रोसॉफ्ट ईमेल सर्वर यूज करने वाली कंपनियों पर पिछले 72 घंटों में साइबर अटैक बढ़ गया है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के बिजनेस ईमेल सर्वर में सेंधमारी की गुंजाइश संबंधी सूचना सार्वजनिक होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट की सर्वर सेवाओं का उपयोग करने वाले संस्थानों पर हैकिंग की कोशिशें विगत तीन दिनों में छह गुना बढ़ गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन 72 घंटों के दौरान जिन देशों पर सर्वाधिक साइबर अटैक की कोशिश हुई है उनमें अमेरिका (21 प्रतिशत) अव्वल स्थान पर है। इसके बाद नीदरलैंड (12 प्रतिशत) और तुर्की (12 प्रतिशत) है।
'चेक प्वाइंट रिसर्च' के अनुसार, जिन औद्योगिक क्षेत्रों को सर्वाधिक निशाना बनाया गया उनमें सरकारी एवं सैन्य संस्थान (27 प्रतिशत) सबसे ऊपर थे। इसके बाद विनिर्माण उद्योग (22 प्रतिशत), और फिर सॉफ्टवेयर वेंडर (9 प्रतिशत) रहे।
साइबर सिक्योरिटी फर्म के शोधकर्ताओं के मुताबिक, हैकर्स और सुरक्षा पेशेवरों के बीच एक दौड़ शुरू हो गई है। वैश्विक विशेषज्ञ उन हैकर्स से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर निवारक प्रयासों का उपयोग कर रहे हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज में दूरस्थ कोड निष्पादन कमजोरियों का सफलतापूर्वक लाभ उठाने के लिए दिन-प्रतिदिन काम कर रहे हैं।
ऐसी खबरें मिल रही हैं कि कम से कम पांच अलग-अलग हैकिंग समूह माइक्रोसॉफ्ट के बिजनेस ईमेल सर्वर पर अटैक कर रहे हैं। इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट ने 'रैनसमवेयर के एक नए परिवार' (साइबर अटैक करने वाला एक नया ग्रुप) का पता लगाया है।
पिछले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट ने एक ट्वीट में कहा था कि अटैक के लिए 'डियरक्राइ' नाम वाले इस नए रैनसमवेयर को यूज किया जा रहा है। यह उन्हीं चार कमजोरियों का उपयोग करता है जिसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि चीन समर्थित हैकिंग ग्रुप "हाफनियम" भी उन्हीं कमजोरियों को लक्षित कर सेंधमारी का प्रयास करता है। आईएएनएस)


