कारोबार
रायपुर, 15 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह-संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के चुनाव में इस बार परिवर्तन होने वाला है। इस बार व्यापारी जय व्यापार पैनल के साथ जा रहे हैं। हर वर्ग के व्यापार को आगे बढ़ाने और सशक्त नेतृत्व को चुनने के लिए रविवार को राजनांदगांव में व्यापारियों ने जय व्यापार के लिए मतदान किया।
अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2021 के तीसरे चरण के मतदान में आज व्यापारी साथियों ने जोरदार उत्साह दिखाया। राजनांदगांव, बालोद और कबीरधाम जिले के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में मतदान किया। इस दौरान व्यापारी साथियों ने जय व्यापार पैनल के प्रति अपना उत्साह जाहिर करते हुए चेम्बर को और सशक्त बनाने के लिए मतदान किया।


