कारोबार
रायपुर, 10 मार्च। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड द्वारा महिलाओं का सम्मान किया गया। प्रेसीडेंट स्पर्श के लखीना ने कार्यक्रम शुरू किया। रूचिका के द्वारा जेसी क्रीड पढ़ी गई। मंजरी जैन के द्वारा जेसीआई मेम्बर्स को स्मार्ट स्टार्ट का प्रशिक्षण दिया गया। एक्टिविटी के माध्यम से एकाग्रता को बढ़ाने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
श्रीमती जैन ने बताया कि जीवन में कामयाब बनने के लिए हमें निरन्तर अभ्यास करते रहना चाहिए और किसी और में बदलाव लाने की अपेक्षा खुद में बदलाव लाना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में अनुरिमा शर्मा, कृषि के क्षेत्र में सुमन मुत्था, क्रीड़ा के क्षेत्र में ज्योति जगत, सामाजिक क्षेत्र में मधु शराफ, उद्योग के क्षेत्र में निकिता को सम्मानित किया गया। जेसीआई वामा केपिटल एवं जेसीआई मैक युनाइटेड के सभी सदस्य उपस्थित थे।


