कारोबार

सांई बाबा वुमंस हॉस्पिटल में कैंसर नि:शुल्क जांच शिविर सम्पन्न
09-Mar-2021 5:23 PM
सांई बाबा वुमंस हॉस्पिटल में कैंसर नि:शुल्क जांच शिविर सम्पन्न

रायपुर, 9 मार्च। कैंसर एक ऐसी जंग है जिसको हम जीत सकते हैं, अगर हमें पता हो कि किसे औरक्या दिखना है, विश्व महिला दिवस के अवसर पर सांई बाबा वुमंस हॉस्पिटल एवं फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिकल एवं गायनोकोलाजिस्ट सोसायटी ऑफ द्वारा सर्वाकल एवं ब्रेस्ट कैंसर के उन्मूलन के उद्देश्य से इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर तीन दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया।

हर साल करीब पांच लाख महिलाएं दुनिया में सर्वाइकल कैंसर के मामले पाए जाते हैं जिनमें भारत में ही 27 प्रतिशत मामले पाए जाते हैं। गौररतलब है कि सर्वाइकल एवं ब्रैस्ट कैंसर की पूर्ण रोकथाम संभव है अगर इनकी नियमित जांच होती रहे।

हर स्त्री 30 वर्ष के उम्र से अगर अपनी नियमित जांच कराएं तो इनका जड़ से उन्मूलन संभव है। इन उद्देश्यों के तहत सांई बाबा वुमन्स हॉस्पिटल द्वारा तीन दिवसीय 6 से 8 मार्च तक नि:शुल्क जांच रखा गया।  साई बाबा वुमन्स हॉस्पिटल में समस्त स्त्री रोगी के उपचार की सुविधा है और समय-समय पर जांच शिविरों के द्वारा जागरूकता, कैंसर की पहचान एवं टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं इलाज के प्रति अपनी उद्देश्यों पर प्रतिबद्ध है। 


अन्य पोस्ट