कारोबार
श्री शिवम में सिल्क उत्सव का शुभारंभ
09-Mar-2021 5:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 मार्च। फैशन रिटेल स्टोर श्री शिवम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिल्क महोत्सव का शुभारंभ किया गया, जो 8 से 14 मार्च तक चलेगा। महिला सदस्यों ने दीप जलाकर इस इवेंट की शुरूआत की। यह इवेंट सिल्क रेशमी कपड़ों के परिधानों पर आधारित है, जिसमें देश के 52 से ज्यादा प्रकार के सिल्क साडिय़ों का संग्रह देखने को मिल रहा है जैसे की कांचीवरम, उपड़ा, मैसूर, बंधानी, बालूचेरी, टसर, शांतिनिकेतन, मनिपुरी, गढ़वाल, नल्ली, राजकोट, मलबेरी, टंचोई, नक्षत्र चंदेरी, कोसा सिल्क आदि अन्य कई सिल्क से निर्मित सिल्क साडिय़ां।
श्री शिवम के संचालक सतीश मंत्री ने बताया कि सिल्क साडिय़ों के डिजाइनर कलेक्शन को स्टोर में अपडेट किया गया है, जिसमें प्रिंटेड ब्रोकेट, बर्डप्रिंट आदि कई सारे वेरियंट आपको देखने मिलेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


