कारोबार

प्रशिक्षण में कामयाब खिलाड़ी के गुर सीखें-सिंह, वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल विद्यार्थियों का बढ़ाया मनोबल
09-Mar-2021 5:17 PM
प्रशिक्षण में कामयाब खिलाड़ी के गुर सीखें-सिंह, वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल विद्यार्थियों का बढ़ाया मनोबल

रायपुर, 9 मार्च। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में बच्चों की सभा में खेलने की प्रकृति को अनुशासित दिशा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रांगण में तलवार बाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 4 मार्च से प्रांरभ किया।  इस दिन खिलाडिय़ों के मनोबल को बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों के बीच मुदित कुमार सिंह (विज्ञान प्रगति की और क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र रायपुर की महानिदेशक,छत्तीसगढ़ परामर्श आए हैं।

मुदित कुमार का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रज्वलित किया गया। उन्होंने कोच व खिलाडिय़ों से मुलाकात की। महिला दिवस के पर महिला खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी गई तथा उम्मीद जताई गई कि वे आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन करेंगे । उन्होंने स्कूल के अध्यक्ष कैप्टन अंकुर ढिल्लन जी के विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल अपने कुल क्षेत्र का 85 प्रतिशत खेल को समर्पित करता है और इसे मध्य भारत में अपनी तरह के खेल केंद्र के रूप में विकसित करने जा रहा है।

स्कूल इन एसोसिएशन के साथ खेलो इंडिया ने 3 उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण अकादमियों की स्थापना करने का प्रस्ताव दिया है, तथा तीरंदाजी, तलवार बाजी और निशानेबाजी में भविष्य के ओलंपियन तैयार करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर रहा हैं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए छत्तीसगढ़ राज्य तलवार बाजी संघ जूनियर लडक़ों और लड़कियों और वरिष्ठ पुरुषों और महिलाओं के लिए तलवार बाजी प्रशिक्षण 10 मार्च  तक जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट